बख्तियारपुर : पांचवीं के लापता छात्र अमित का नहीं मिला सुराग, परिजन थाना का चक्कर लगाने को मजबूर
1 min read
-लापता अमित का नहीं मिला सुराग
बख्तियारपुर थाने के नया टोला माधोपुर निवासी पांचवी कक्षा के छात्र अमित कुमार 13 वर्ष का सुराग दो माह के बाद भी पुलिस को नहीं मिल सका ।वही अपने पुत्र की याद में उसका फोटो लेकर मां विनीता देवी बार-बार दरवाजे तक पहुंचती है ।उसे बेटे के कदमों की आहट का इंतजार है ।सुनील कुमार का पुत्र अमित पांचवी कक्षा का छात्र है। 6 मार्च की सुबह को वह अपने घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा ।परिजनों ने काफी खोजबीन भी की। लेकिन सुराग नहीं मिल सका। इस संबंध में 9 मार्च को सुनील कुमार ने अपने बेटे की गुमशुदगी की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई ।बाद में सीसीटीवी कैमरे की छानबीन से पता चला कि वह अपने मित्र आयुष के साथ खड़ा था। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं सुनील कुमार और उसकी पत्नी बंटी देवी अपने बेटे अमित की खोजबीन को लेकर थाने का चक्कर लगाने के लिए विवश है। लेकिन वहां उसे कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है।
रिपोर्ट : उपेंद्र सिंह