बख्तियारपुर : युवा फ्रंट ने शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च..चीनी सामानों के बहिष्कार का किया आह्वान
1 min read
-शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में युवाओं ने युवा फ्रंट के बैनर (Youth front banner) तले शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला (Candle march removed) जो श्री दुर्गा मंदिर के समीप से शुरू होकर पूरा बख्तियारपुर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम् , वीर शहीद अमर रहे , चीनी सामानों का बहिष्कार हो आदि नारे लगाए । कैंडल मार्च में गुंजन, प्रकाश, परमहंस, प्रिंस, बबलू के साथ साथ सैंकड़ो युवा सम्मलित रहे ।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद