मतदान को लेकर दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं को स्काउट वाले हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में करेंगे जागरूक
1 min read
आज स्काउट गाइड ऑफिस मुंगेर के प्रांगण में मुंगेर जिला स्वीप कोषांग की ओर से पीडब्लयूडी एवं वृद्धजन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक सह कल्याण पदाधिकारी अतुल कुमारी एवं उप समाहर्ता वेदांती कुमारी एवं पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन हरिमोहन सिंह थे । मुख्य अतिथि का स्वागत जिला स्काउट गाइड के मुंगेर डीओसी श्रवण कुमार ठाकुर , सदर मुंगेर डीओसी मो 0 अकिलुर रजा जी , सुनील कुमार एवं राजीव कुमार ने स्कार्फ एवं बुके देकर स्वागत किया । इस प्रोग्राम की अगुवाई पीडब्लयूडी आइकॉन हरिमोहन सिंह कर रहे थे , एवं मंच का संचालन डॉ 0 अमर दीप कुमार कर रहे थे । जिला नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार ने मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन मतदाताओं को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा इस प्रयास को उन्होंने सराहा एवं तो वहीं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक अतुल कुमारी ने दिव्यांग एवं वृद्ध जन मतदाताओ को मिलने वाली सभी सुविधाओ के बारे में सबों को बताया । ज्ञात को की इस प्रोग्राम में विभिन्न प्रखंडों के स्काउट बालक एवं बालिका गाइड ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया ।
तो वहीं सभी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए मुंगेर जिला पीडब्लयूडी स्वीप आइकॉन हरिमोहन सिंह ने स्काउट गाइड के सभी मेंबर से अनुरोध किया कि आप सभी हमेशा से देश हित में समाज सेवा में निस्वार्थ भाव से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आए हैं , अब हमलोगों को साथ मिलकर अपने सभी गांव , समाज के दिव्यांग एवं वृद्धजन , महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें , खासकर अपने समाज के दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं को जरूर मतदान करने को लेकर प्रेरित करें , क्युकी हम सभी लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं और एवं हम सबों को राष्ट्र के उत्थान हेतु उसके विकास के लिए बढ़-चढ़ कर मतदान करना चाहिए । हर किसी का मत बहुमूल्य होता है , इसलिए सबों को लोकतंत्र महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को लेकर प्रेरित करें। इस दौरान स्वीप कोषांग की निकिता जयसवाल , कविता चौरसिया , रजनी कुमारी , प्रवीण चंद्रा ने भी सभी मतदाताओं को प्रेरित करने को लेकर प्रोत्साहित किया । इस कार्यक्रम के आयोजन में सुनील कुमार , राजीव कुमार डॉ 0 अमरदीप कुमार , बलराम , राजेश कुमार मिश्रा , पंकज कुमार , गोरे लाल शर्मा का योगदान सराहनीय रहा ।
रिपोर्ट : विवेक कुमार यादव