गया : पूर्व मुख्यमंत्री आवास के पास एक निर्मम हत्या
2 min read
गया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi) के गया स्थित आवास के निकट एक महिला की निर्मम हत्या (Ruthless killing of woman) अपराधियों ने महिला की हत्या गर्दन रेतकर कर (Neck down) दी है। जब महिला की बेटी अपराधी का विरोध करने पहुंचे तो अपराधियों ने उसे भी नहीं बख्शा , मृतक महिला की बेटी के हाथ भी अपराधियों ने काट डाले। यह विभत्स घटना गया के विष्णुपद थाना के गोदावरी मुहल्ले की है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अंत्य परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया (Sent to medical college) है । गया में अपराधियों के नंगा नाच का असर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास तक इसकी धामस पहुंच चुकी है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि अपराधियों का किस तरह मनोबल बढ़ा हुआ है। गया पुलिस तफ्तीश के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं । दरअसल मामला पारिवारिक रंजिश और आपसी कलह का है। कई वर्षों से एक दूसरे को परिवार में देखना नहीं चाहते थे। आज हालात यह हो गई के हमलावर अपराधी का पुत्र और पत्नी हत्यारे की सजा-ए-मौत या उम्रकैद की मांग कर रहे है। पुत्र और पत्नी ने कहा कि ऐसे बाप और पति को जिंदा रहने का हक नहीं है। घटना आज सुबह करीब 6:00 बजे की है। वर्षों से चल रहा है आपसी रंजिश ने आज हिंसक रूप ले लिया। हमलावर अपराधी अपनी पत्नी की बहन और उसके पति को आपसी रंजिश की वजह से हत्या की साजिश बना रहा था। जैसे ही आज मौका मिला , अपराधी हमलावर ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई , वही जब इस घटना में बीच-बचाव करने गए अपराधी हमलावर का पुत्र और पुत्री तो उन पर भी अपराधी ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय जयप्रकाश नारायण अस्पताल में किया जा रहा है , वही हमलावर रहे युवक ने स्वयं को भी अपने ऊपर चाकुओं से हमला कर घायल कर लिया। घायल हमलावर की हालत नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता