गया : लाकडाउन के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को कलाकार अपनी कला कर रहे हैं दूर करने की कोशिश.. लोक गायिका गुड़िया की भी कोशिश ला रही है रंग
1 min read
गया : जहानाबाद जिले के उभरते युवा लोक गायिका गुड़िया कुमारी, जो कि अलीगंज घोषी के निवासी हैं। गया जहानाबाद जिले में सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इनका एक अपना योगदान रहा है।*
उन्होंने कहा यह पल मेरे जीवन का अनमोल पल है जब प्रभात खबर जैसे समाजिक सरोकार से जुड़े का अखबार द्वारा मुझे सम्मानित किया जा रहा है ऐसे आयो तब ऐसा होना चाहिए जिससे जिला की प्रतिभा का एक मंच मिले और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएl
चाहे वो जिला सृजन दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, वाणावर महोत्सव सुफी महोत्सव तथा जिला स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव में लोकगीत एवं संगीत तथा 2015 के राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में द्वितीय स्थान तथा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2016 में सुगम संगीत में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं
गया, जहानाबाद जिले के युवाओं के प्रेरणा स्रोत गुड़िया को लॉक डाउन में घर बैठे कोरोना को लेकर एक और संगीत सुनिए और इनका हौसला अफजाई करें।
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता