गया : डिप्टी मेयर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए बंगलामुखी की आराधना की गई..13 ब्राह्मणों ने की पूजा
2 min read
गया : गया (Gaya) के डिप्टी मेयर अखौरी (Deputy mayor akhoury) ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के कोरोनाग्रस्त (Coronated) होने के बाद से लगातार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा (Puja) व प्रार्थना का दौर चालू है इसी क्रम में बुधवार को शहर के दक्षिणी छोर पर अवस्थित प्रसिद्ध तंत्र साधना स्थल मां बगला स्थान मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के नेतृत्व में आहूत उक्त विशेष अनुष्ठान में कई वार्ड पार्षदों सहित अन्य ने हिस्सा लिया।आज मा बंगला मा पिताम्बरा के दिन इस विशेष अनुष्ठान द्वारा मां बगलामुखी की आराधना कर लोगों ने डिप्टी मेयर के शीघ्र स्वास्थ्य (Health) लाभ की प्रार्थना की गई है। विशेष अनुष्ठान के दौरान 13 ब्राह्मणों द्वारा बीज मंत्रों के उच्चारण से मां की आराधना की गई और हवन का भी आयोजन किया गया है। सभी को जानकारी हो कि गया शहर के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के अपने अनवरत प्रयासों के दौरान डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव अपने परिजनों के साथ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। और फिलहाल बोधगया स्थित आईसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में इलाजरत हैं। इस मौके पर वार्ड पार्षद5 संगीता चंद्रा, पार्षद अशोक कुमार उर्फ बुटटी, पार्षद दीपक चंद्रवंशी, पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति की सदस्य उषा देवी, वार्ड पार्षद 8 मनोज कुमार उर्फ बुलबुल साव, पार्षद प्रतिनिधि दीपक यादव, पार्षद6 प्रतिनिधि दिलीप कुमार, पार्षद5 प्रतिनिधि नित्तम राज,पार्षद प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार,राजेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता