गया : पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
2 min read
गया : गया (Gaya) में कोग्रेस (Congress) गया जिला के द्वारा कोग्रेस पार्टी (Party) कार्यालय राजेन्द्र आश्रम से जुलूस (procession) में टमटम, रिक्शा, साईकिल एवम् पैदल (Gig, rickshaws, bicycles and walking) कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपने,अपने हाथो में तख्तियां एवम् पार्टी झंडा लेकर डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस (Diesel, Petrol, Domestic Gas) का मूल्य वृद्धि वापस लो, डीजल , पेट्रोल को जी एस टी में शामिल करें,* नारो को बुलंद करते हुए गया समाहरणालय तक विरोध प्रदर्शन किया गया है!जुलूस प्रदर्शन में शामिल नेताओ ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार डीजल,पेट्रोल का अंतरराष्ट्रीय बाजार में बंद बोतल पानी से भी कम रहने के बाद भी बाजार (Bazar) में दोनों का मूल्य 80₹/लीटर से भी ज्यादा है, जिससे आमजन बेहाल है,नित्य दिन खाने,पीने वाली चीजों का दाम आसमान छू रहा है भाड़े में बेतहाशा वृद्धि हो गई है, लेकिन केंद्र सरकार एवम् तेल कंपनियां के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है।नेताओ ने कहा यही जो लोग आज सत्ता में बैठे है, यू पी ए सरकार के कार्यकाल में जब भी डीजल, पेट्रोल , घरेलू गैस की दाम बढ़ती थी तो जम कर डा मनमोहन सिंह की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर इसे सरकार की कमजोरी बताते थे,लेकिन आज वही लोग गूंगे बहरे बने हुए है।
गया समाहरणालय के पास जुलूस पहुंचने पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक विस्तृत ज्ञापन जिलाधिकारी गया को दिया गया है जुलूस में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह,अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, गया जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सादुल्लाह फारूकी, शिवशंकर सिंह, गायाजिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ला छो देवी, डॉ गगन मिश्रा, प्रदीप शर्मा, नवाब अली, संजय सिंह, गया जिल कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बबलू कुमार, भुवन राम, धर्मेन्द्र कुमार निराला, राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, श्रीकांत शर्मा, अशोक सिंह, कमलेश चंद्रवंशी, सकलदेव चंद्रवंशी, संजय सिंह उर्फ नंदू चंद्रवंशी, प्रियरंजन डिंपल, ब्रजेश राय, शिव कुमार चौरसिया आदि शामिल थे।
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता