गया : श्रमिकों के लिए आयोजित हुआ रोजगार कैम्प.. कई नियोजकों ने दिखाई है दिलचस्पी
2 min read
गया : गया (Gaya) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के तत्वाधान में अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों को कंस्ट्रक्शन सेक्टर (Construction sector) में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय रोजगार कैंप (camp) का आयोजन केंदुई स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, गया के परिसर में आज दिनांक 23 जून 2020 को किया गया है। नियोजन कैंप में जिले के प्रतिष्ठित बिल्डर्स ने 80 रिक्तियाँ अधिसूचित की थी। इस रोजगार कैम्प में लगभग 200 श्रमिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। वास्तु विहार (टेक्नो कल्चर बिल्डिंग सेंटर प्रा. लि. गया) (Techno Culture Building Center Pvt. Ltd.) द्वारा 39, बिल्डर मो. साब्बिर द्वारा 09 तथा बिल्डर रामाकांत द्वारा 16 मजदूरों का चयन किया गया है। शेष का चयन कार्यस्थल पर कार्य अनुभव और योग्यता के आधार पर किया जाएगा एवं
टैक्सटाइल्स/पावरलूम सेक्टर (Textiles / Powerloom Sector) में कार्य करने की इच्छा रखने वाले अन्य राज्यों से लौटे मजदूर दिनांक 24 जून 2020 को मानपुर, पटवाटोली, दुर्गास्थान, गया में आयोजित रोजगार कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार पा सकते हैं। दिनांक 25 जून 2020 को कृष्णा टेक प्रा. लि. द्वारा टेलीकॉलर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 325 रिक्तियों के लिए रोजगार शिविर का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,गया में किया जाएगा।इस शिविर के सफल आयोजन में प्रशिक्षु आई.ए.एस (I a s) सौरभ सुमन, डी.आर.सी.सी. (D.R.C.C.) प्रबंधक राजीव रंजन, कनीय सांख्यिकी सहायक अजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही है.
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता