गया : वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंचा फ्लाइट… अबतक एकतालिस सौ लोगों को विदेश से लाया गया
2 min read
गया : गया (Gaya) में वदे भारत मिशन के तहत प्रवासी मजदूर (Migrant labor) को लेकर दो फ्लाइट (Flight) गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (air port) पर देर शाम तक पहुंचेगी एक फ्लाइट जो दुबई (dubai) से चलकर गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 189 यात्रियों को लेकर पहुंच गई है एवं दूसरी फ्लाइट ढाका से चल कर 170 प्रवासी मजदूरों को लेकर गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देर शाम तक पहुंचेगी। कल भी सऊदी अरब एवं दुबई से इंडिगो कि फ्लाइट प्रवासी मजदूरों को लेकर गया अंतरराष्ट्रीय (International) हवाई अड्डा पर पहुंचेगी।गया में अबतक बंदे भारत मिशन के तहत लॉकडाउन (Lockdown) में खासकर दूसरे देशों में प्रवासी मजदूर एवं स्टूडेंट्स फंसे हुए थे जिन्हें चार्टर्ड प्लेन एवं फ्लाइट लगभग 30 फ्लाइट 4100 लोगों को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लाया गया है बिहार एवं पड़ोसी राज्य झारखंड के भी स्टूडेंट्स दूसरे देश के कोने से लाए गए हैं इन देशों में म्यानमार ,वित्तनाम ,रसिया, लंदन सहित कई दूसरे देशों से लॉकडाउन में बंदे भारत मिशन के तहत फेस लोगों को लाई गई है।अभी इतने लोगो को बंदे भारत मिशन के तहत भविष्य में आने की संभावनाएं है।
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता