गया : बेलागंज के चकन्द गढ़ पर भव्य ठाकुर बाड़ी का होगा निर्माण :राधेकृष्ण मन्दिर के वार्षिकोत्सव पर जनता दल यू के प्रदेश प्रवक्ता ने की घोषणा
1 min read
गया : गया (Gaya) के बेलागंज विधानसभा (Belaganj Assembly) के चकन्द गढ़ पर निर्मित राधेकृष्ण मन्दिर (mandir) के वार्षिकोत्सव सह सामुहिक भोज के अवसर पर दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे जनता दल यू के प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव, ठाकुरबारी में दर्शन कर बिहार में अमन चैन की प्रार्थना किया साथी ही ईश्वर से प्रार्थना किया कि वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) से देश और दुनिया को निजात जल्द से जल्द मिले जाए।वहां मौजूद ठाकुर बाड़ी संस्थापक शशीकांत कुमार, अबोध कुमार सिंह, सुशील सिंह, मनोज सिंह जी, संजीव सिंह, पप्पू सिंह,आशुतोष कुमार, संजीत पांडे , सोनू कुमार सिंह, पंकज सिंह ,श चन्दन शेखर जी एवं अन्य चाकन्दगढ़ के सम्मानित लोगों ने वहाँ के वस्तुस्थिति जिसमें भव्य ठाकुर बाड़ी निर्माण , ठाकुर बाड़ी के जमीन का चारदीवारी , सौन्दर्यकरण आदि से अवगत करवाया जिस पर यादव ने विश्वास दिलाया कि व्यक्तिगत प्रयास कर इन सारी बातों को पूरा करवाएंगे, जमीन को चिन्हित कर उस जमीन का परिसीमन करवाते हुए चारदीवारी का निर्माण करवा दिया जाएगा, साथ ही आम लोगों के सहयोग से भव्य ठाकुरबारी का निर्माण किया जाएगा एवं यादव ने कहां की ठाकुरबाड़ी के बगल में जो जर्जर सामुदायिक भवन है उसके जीर्णोद्धार हेतु वो व्यक्तिगत पहल करेंगे और जिस प्रकार से पूर्व में वहां सामुदायिक भवन में पुस्तकालय का लाभ आम ग्रामीण और युवाओं को मिल रहा था उसे पुनः बहाल किया जाएगा ।यादव ने संस्थापकों को ठाकुर बाड़ी निर्माण के लिए धन्यवाद दिया और कहा की ये उनके और ग्रामीणों का प्रयास हैं कि इस धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण इस स्तर तक किया गया हैं एवं ठाकुर बाड़ी निर्माण की जितनी सराहना की जाए कम है।यादव के साथ जनता दल यूनाइटेड नगर निकाय जिला अध्यक्ष आकाश चंद्रवंशी,जदयू नेता चन्दन शेखर, छात्र नेता शशि चौधरी, मनोज शर्मा, विकास कुमार सुमन,मुन्ना शर्मा,अभय शर्मा एवं अन्य जदयू और सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया ।
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता