गया : जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन.. करबला में लगाया गया एकसौ सत्तर पेड़
2 min read
गया : गया (Gaya) वन प्रमंडल पदाधिकारी गया के सौजन्य से जल जीवन हरियाली योजना (Water life greenery scheme) के अंतर्गत इमामबाड़ा ट्रस्ट बोर्ड के कर्बला स्थित गोरे गरीबा कब्रिस्तान में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर अभिषेक कुमार वन प्रमंडल पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ वैभव कुमार सहाय वनरक्षि सयेद गजनफ़र हसन श्री राम जी अग्रवाल जनाब इरशाद अली खां जनाब इकबाल हुसैन पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Association of India) श्री विनोद उपाध्याय श्री जसिम खां पूर्व पार्षद जनाब इम्तियाज आलम जाबिर हुसैन के अतिरिक्त इमामबाड़ा ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे समारोह के पश्चात सभी लोगों का स्वागत (welcome) एवं अभिनंदन जनाब डॉक्टर सयेद शाह शब्बीर आलम क़ादरी ने किया और इस अवसर पर पूरे कब्रिस्तान के अंदर लगभग एक सौ वृक्षारोपण किया गया है इस काम में सबसे बड़ा सहयोग मोहम्मद वसीम साहब का बड़ा सहयोग के अथक प्रयास से ही इस कब्रिस्तान की देखभाल भी करते हैं उन्हीं के प्रभार में है आज यहां संपन्न हुआ.
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता