गया : प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन पहुंची स्टेशन.. जिलाधिकारी ने व्यवस्था की ली जानकारी
1 min read
गया : गया में आज बिहार के 8 जिलों के 1223 प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों को लेकर तेलंगाना श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज सुबह गया जंक्शन पहुंची है। तेलंगाना के बीबीनगर स्टेशन से 24 कोच की स्पेशल ट्रेन से अरवल, औरंगाबाद,भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, भभुआ से कुल 1223 श्रमिक गया जंक्शन पहुंचे है गया रेलवे स्टेशन पर इन लोगों की स्क्रीनिंग के लिए जिला प्रशासन गया द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई थी, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए इन सबों के स्वास्थ्य जांच प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम द्वारा की गयी है और साथ ही उन्हें कतारबद्ध तरीके से बाहर निकाला गया है। जहाँ से संबंधित जिले के बसों में उन्हें ले जाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा उनके खाने पीने की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई थी और इनके लिए फूड पैकेट पेयजल एवं उनके गंतव्य प्रखंडों तक सकुशल पहुंचाने के लिए अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गयी थी। गया जिला के लिए संबंधित प्रखंडों में भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। इन्हें संबंधित प्रखंड के कवरेन्टीन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जाएगा तदोपरांत वे अपने घर जाएंगे। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा स्वयं गया रेलवे स्टेशन पर घूम घूम कर की गयी व्यवस्था का मुआयना किया गया तथा प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम एवं पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया जाता रहा है। मेडिकल टीम की निगरानी सिविल सर्जन गया बृजेश कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे। गया रेलवे स्टेशन के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार की देखरेख में रेलवे स्टेशन की संपूर्ण व्यवस्था की गयी थी।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन से लगातार सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने प्रशासन के निर्देश का पालन करने तथा की गई व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दी जाती रही है जिसके कारण प्रवासी यात्रियों को काफी सुविधा हुई है
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता