गया : जिलाधिकारी ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद.. घरों में ही नमाज़ अदा करने की दी सलाह
1 min read
गया : गया रमज़ान उल-मुबारक के एक महीने के बाद एक मज़हबी ख़ुशी का त्यौहार मनाते हैं, जिसे ईद उल-फ़ित्र कहा जाता है मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है इस त्योहार को सभी आपस में मिल कर मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत/तररक्की के लिए दुआएं मांगते हैं पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है।ज़िला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह ने ईद उल फित्र का त्योहार आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है साथ ही इस सुअवसर पर जिला प्रशासन,गया की ओर से पूरे जिलेवासियों को हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है ऐसी स्थिति में भारत सरकार द्वारा कोविड-19, कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए 22 मार्च, 2020 से राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन किया गया है।जिलाधिकारी ने अपील की कि खुशी का त्योहार ईद उल फित्र लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए मनाएं,जैसे लगातार मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग शारीरिक दूरी बनाये रखें। इसमें आपका,आपके परिवार का, आपके समाज का ही फायदा है जब तक हम ईमानदारी से लॉक डाउन के बने नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक हम कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी से लड़ नहीं सकते एवं साथ ही उन्होंने अपील की के ईद उल फित्र की नमाज़ अपने अपने घरों में ही अदा करें।
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता