गया : केंदुआ ग्राम से वृक्षारोपण कार्यक्रम की हुई शुरुआत… विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाने का है लक्ष्य
1 min read
गया : गया (Gaya) शहर के वार्ड (ward) नंबर 46 अंतर्गत केंदुआ ग्राम से बोधगया तक नदी किनारे सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण की शुरुआत अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) वन प्रमंडल पदाधिकारी गया द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया था इसी क्रम में first phase के अंतर्गत केंदुआ ग्राम में लगभग 400 पौधे लगाए गए इस उपलक्ष में जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण का कार्य अपने कर कमलों से किया इस उपलक्ष में नरेश झा अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी गया, किशोरी चौधरी उप विकास आयुक्त गया, मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी जिला शिक्षा पदाधिकारी गया , अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया थाना (Station) मोहम्मद जाकिर हुसैन राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी गया एवं थाना अध्यक्ष मगध मेडिकल (medical), विश्वनाथ यादव राजद युवा प्रदेश महासचिव एवं अरुण प्रसाद कार्यकारी महासचिव बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ पटना, द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस उपलक्ष में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद् मानव, चंदन लाल, सिकंदर , राहुल कुमार , अनिल कुमार यादव,बिट्टू यादव सुभाष कुमार, मंटू कुमार, विक्रम मेहता, चंद्रगुप्त कुमार, जैकी कुमार, अविनाश पासवान, चंदन कुमार,प्रदीप कुमार इत्यादि भारी संख्या में ग्रामीणों ने भी वृक्षारोपण किया थे.
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता