हाजीपुर : उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता.. अवैध शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन
2 min read
हाजीपुर : (Hajipur) वैशाली (Vaishali) उत्पाद टीम ने किया अवैध विदेशी शराब (alcohol) बनाने के फैक्ट्री (factory) का उद्भेदन… मौके से दो सौ लीटर स्प्रिड, 35 कार्टून, 207 लीटर विदेशी शराब, 3 पैकिंग मशीन, 5 हजार कॉर्क, 10 हजार रैपर, सहित शराब बनाने का केमिकल जप्त (Chemical confined).. लालगंज थाना (Lalganj Police Station) क्षेत्र के खजौली के एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी (Raid).. मौके से कोई गिरफ्तारी (Arrest) नहीं… छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक अजित कुमार ने किया.. टीम में एसआई (SI) सरिता कुमारी (Sarita Kumari) व एएसआई भारत झा सहित (Including asi bharat jha) अन्य कर्मी सामिल (Personnel involved) थे.
बताते चले कुछ दिनों पहले ही उत्पाद ने एक इसतरह के एक फैक्ट्री का उद्भेदन किया था।
रिपोर्ट : मुकेश कुमार