कैमूर : चार पहिया वाहन और बाईक में हुई टक्कर..एक व्यक्ति की हुई मौत
1 min read
-चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल
कैमूर दुर्गावती : कैमूर (Kaimur) जिले के दुर्गावती (Durgavati) थाना क्षेत्र के ककरैत चेक पोस्ट के पास यूपी से आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिसमें बाइक पर सवार पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के ओरचक गांव निवासी बंसी गुप्ता वह उनके पुत्र गोलू गुप्ता बिहार के किसी अपने रिश्तेदार के यहां मिलने के बाद अपने घर को वापस जा रहे थे अभी बिहार यूपी के सीमा पर पहुंचे ही थे कि बिहार व उत्तर प्रदेश की सीमा पर ककरैत चेक पोस्ट के पास यूपी से आ रही चार पहिया वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता व पुत्र 5 फीट की ऊंचाई उसे उड़ते हुए बगल के ईट पर जा गिरे , जिसमें दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा चंदौली के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था वही दुर्गावती व चंदौली के बीच में जैसे ही पहुंचे थे की बुजुर्ग दंपत्ति बंसी गुप्ता की मौत हो गई वही उनके पुत्र घायल गोलू गुप्ता को वाराणसी (Varanasi) के ट्रामा सेंटर (Trauma center) भर्ती कराया गया मौत की खबर सुनते ही परिजनों मैं दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है एवं गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं। इधर चार पहिया वाहन चालक को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर ली है एवं मामले की कार्यवाही में जुट गई है।
रिपोर्ट : सोनू कुमार सिंह