कैमूर : करंट की चपेट में आई महिला ..हुई मौत,पसरा मातमी सन्नाटा
1 min read
कैमूर : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम चेहरिया में एक महिला की बिजली तार के चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार चेहरियां गांव की महिला कपूरा देवी (45वर्ष) बीती रात्रि किसी काम से बाहर खेत की तरफ गई थी वही रात के अंधेरे में बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था अंधेरे के चलते महिला तार की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर प्रशासन के द्वारा मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया। गौरतलब हो कि महिला के पति का नाम सुरेंद्र प्रजापति है एवं उनके तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं अपने तीनों पुत्रियों की शादी कर चुकी थी एवं एक पुत्र की भी शादी कर चुकी थी वही बड़े पुत्र जयप्रकाश प्रजापति शादी के बाद यानी 2017 मे ही गुम हो गए हैं और उनका आज तक पता नहीं चला एवं उनके दो पुत्र राकेश एवं लवकुश प्रजापति घर पर ही रहते हैं बताया जाता है कि महिला के पति झारखंड में ठेला पर चना बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं मगर अचानक उनके पत्नी की मौत हो जाने से पति एवं बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
रिपोर्ट : सोनू कुमार सिंह