कटिहार : कुर्सेला दियारा में हुई नाव दुघर्टना में लापता सभी शव बरामद.. मृतकों के परिजनों को मुआवजे का किया ऐलान
1 min read
कटिहार के कुर्सेला दियारा क्षेत्र के गुमटी टोला में हुई नाव दुर्घटना में लापता सभी शव बरामद,SDRF की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद 6 लापता शवो को बरामद किया है, जिसमे एक महिला, दो बच्चे और तीन पुरुष शामिल है सभी के शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आपदा राहत की तरफ से जिला प्रसाशन मृतकों के परिजनों को मुआबजे की राशि उपलब्ध करवाएंगे,गौरतलब है कि दो दिन पूर्व कुर्सेला के जरलाही दियारा के इलाके में दो नाव पर सवार कुल 15 यात्री अंधी तूफान की वजह से नाव दुर्घटना के शिकार हुए थे, जिनमें 9 लोग तैर कर बाहर आ गए था और 6 लोग लापता था,जिन लोगो का शव SDRF की टीम ने ढूंढ निकाला।
रिपोर्ट : रतन कुमार