कटिहार : लोजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लाकडाउन में जरुरतमंदो को उपलब्ध करा रहे राहत सामग्री.. हर गरीब तक पहुंचे मदद है लक्ष्य
1 min read
कटिहार (जनादेश) : लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही लगातर पूरे कटिहार जिला के हर एक प्रखण्ड मे गरीब, नि:सहाय, लाचार, सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित परिवार को राहत सामग्री जैसे चावल, दाल, आलू, प्याज, साबुन, सेनिटाइज़र वितरण करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कटिहार जिला अध्यक्ष पंकज कुमार राय एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोनू देवी ने “जनादेश” को बताया की, लोक जनशक्ति पार्टी का ये फरमान है की कोई भी व्यक्ति भुखा न रहे। इसी क्रम मे श्री राय ने कहा की अगर उन्हें किसी भी माध्यम से पता चलता हैं की किसी भी प्रखंड के किसी भी पंचायत या गाव मे कोई भी परिवार भूखा है, उनको जरूर सहायता की जाएगी.
राय ने राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम मे उनको सहयोग करने वाले सहयोगी, दोस्त, अभिवावक सहित कन्हैया पोद्दार, आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अद्यक्ष श्री अनिल ऊराव, हर्ष राय, निशा राय, ईशा राय, रवि वर्मा, सुरेश वर्मा, संजीव जायसवाल, शिल्पी कुमारी, कुणाल कुमार भगत, परवेज आलम, विभूति भुषण , निलेश गुप्ता, लोजपा जिला अध्यक्ष कटिहार मो0 जाहिद,भोला सिंह को दिल से धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट : रतन कुमार