लखीसराय : समाजसेवी राकेश कुमार उर्फ राजेश के द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का किया गया वितरण
2 min read
लखीसराय : लखीसराय (Lakhisarai) जिले के नया बाजार कवैया थाना (New Market Kavaiya Police Station) क्षेत्र के कवैया रोड स्थित मुख्य सड़क पर (On road) समाजसेवी राकेश कुमार उर्फ राजेश कुमार (Social worker Rakesh Kumar alias Rajesh Kumar) ने सैकड़ों लोगों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया (Distributed mask and sanitizer)
बता दें कि समाजसेवी राकेश कुमार उर्फ राजेश कुमार कवैया रोड के निवासी हैं तथा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार भी है
इस संबंध में समाजसेवी राकेश कुमार उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों प्रथम लॉकडाउन के बाद से ही उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण भी किया साथ ही साथ प्रथम लॉकडाउन से ही मास्क एवं सैनिटाइजर तथा साबुन का वितरण करते हुए आ रहे हैं इसी क्रम में आज भी
इस कोरोना संक्रमण से बचाव (Corona infection prevention) को लेकर नया बाजार की रोड में सैकड़ों लोगों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर तथा साबुन (sabun) का वितरण किया गया है साथ ही साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
रिपोर्ट : विश्वनाथ गुप्ता