लखीसराय: भीषण आंधी और तूफान से लाखों का हुआ नुकसान, ब्रिक्स इंडस्ट्रीज को पहुंचा भारी नुकसान
1 min read
भीषण आंधी तूफान के वजह से लाखों का हुआ नुकसान
लखीसराय: लखीसराय जिले के किशनपुर रहुआ रोड के समीप जेजेबी ब्रिक्स इंडस्ट्री(JJB Bricks Industries’) को भीषण चक्रवाती तूफान एवं बारिश से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है
ज्ञात हो कि देर रात्रि चक्रवाती भीषण आंधी तूफान एवं बारिश के कारण जेजेबी ब्रिक्स इंडस्ट्रीज के छतों का अल्बेस्टर उड़ गया जिसके वजह से अंदर में रखें लगभग 300 बोरा सीमेंट भीग कर खराब हो गया साथ ही सीमेंट का बना फेवर ब्लॉक की ईट एवं कई बिजली पंखे बर्बाद हो गए तथा कई मशीनों में पानी चले जाने की वजह से शॉर्ट लग जाने से मशीनें जल गई जिससे फैक्ट्री(factory) मालिक को लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया है
इस संबंध में फैक्ट्री मालिक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि देर रात्रि आए भीषण आंधी एवं पानी के कारण लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया है जिसमें 300 बोरा सीमेंट . बिजली के पांच पंखे तथा फेवर ब्लॉक की ईट तथा कई मशीनें जल गई है जिससे लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है .
रिपोर्ट: विश्वनाथ गुप्ता