मुजफ्फरपुर : स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ न्यायालय में दर्ज हुआ परिवाद ..पतंजलि पर गलत दवा बना देश को गुमराह करने का लगाया आरोप
1 min read
मुजफ्फरपुर : (Muzaffarpur) पतंजलि विश्विद्यालय के संयोजक स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) और पतंजली संस्था (Patanjali Society) के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट (court) में दर्ज (Enter) हुआ परिवाद । देश को गलत दवा बनाकर गुमराह करने का लगाया है आरोप । मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज कराया परिवाद । मामले में अगली सुनवाई 30 जून को कोर्ट ने किया मुकर्रर ।।
रिपोर्ट : महीप राज