मुजफ्फरपुर: कोरोना का लगातार बढ़ रहा प्रकोप,प्रशासन हुआ अलर्ट
2 min read
मुज़फ्फरपुर: मुज़फ्फरपुर में कोरोना पोजेटिव(Corona Positives) की संख्या में तेजी से इज़ाफा के बाद जिला प्रशासन ने skmch के आसपास के गांवों को कंटेटमेंट जोन घोषित करके आगे की कारवाई में जुटी गई है ।
वही जीआरपी ( GRP ) के दो सिपाही के भी कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद से काफी सतर्कता बरती जा रही है।
कोरोना को लेकर जहाँ एक ओर देश मे लोकडाउन(Lokdown ) खुलने के कगार पर है वहीं मुज़फ़्फ़रपुर में आये दिन आने वाले मामले अब जिले को डराने लगी है आज आये 5 केसों के साथ जिले में कोरोना पोजिटिव( Corona Positive) की संख्या 59 हो गई है।
जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के आस पास का क्षेत्र इससे काफी प्रभावित हो गया है।
अहियापुर थाना क्षेत्र के पास कन्टेंम जोन बनने के बाद प्रशासन द्वारा उसमे आगे की करवाई की जा रही है।वहीं रेल पुलिस के दो पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) पाए गए हैं।
रिपोर्ट : चंदन चौधरी