नालंदा : सहायक समाहर्ता ने क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण.. कौशल क्षमता के अनुसार प्रवासियों को रोजगार का दिलाया भरोसा
1 min read
नालंदा (बिहार) : हरनौत दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों को अब उनके गृह क्षेत्र में ही रोजगार मिलेगा। इसके लिये प्रवासियों की कौशल क्षमता परखी जायेगी। उनकी कौशल क्षमता के आधार पर काम देने के लिये तैयारी शुरू कर दी गई है। ये जानकारी सहायक समाहर्ता (प्रोबेशनरी) सुमित कुमार ने कही। वे आज हरनौत के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों के निरीक्षण में आये थे। इस दौरान कल्याणबिगहा सेंटर पर उन्होंने ठहरे प्रवासियों से बातचीत भी की। उनसे दूसरे प्रदेशों में रहकर किस तरह का काम, काम के घंटे, मिलने वाली मजदूरी और खर्च व उस राशि से परिवार के पालन-पोषण में मदद का पूरा फीडबैक लिया।
कोरोना जैसी महामारी में प्रवासी मजदूरों के द्वारा अपने साथ उन प्रदेशों में हुये व्यवहार को लेकर प्रवासियों की आंखें छलक पड़ीं।
अफसरों ने उनसे सहानुभूति जताते हुए उनकी कौशल क्षमता के अनुसार गृह क्षेत्र में ही काम मिलने को आश्वस्त किया।
इस दौरान बीडीओ रवि कुमार, सीओ अखिलेश चौधरी, सीडीसी जया मिश्रा व अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद