नालंदा : कोरोना वारियर्स के लिए चलाया जा रहा कम्यूनिटी किचेन.. वेना थानाध्यक्ष ने की पहल
1 min read
नालंदा (बिहार) : सरमेरा-बिहटा सड़क के निकट वेना थाना क्षेत्र स्थित फैमिली रेस्टोरेंट में पिछले एक माह से सामुदायिक किचेन संचालित है। इसकी शुरुआत वेना थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार की पहल पर की गई। आज इससे हरनौत, रहुई व चंडी के कई समाजसेवी जुड़ चुके हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन में आवश्यक सामानों की सप्लाई के लिये वाहन चलाये जा रहे हैं। पर, होटल व ढाबा आदि बंद होने से उन्हें खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को बहाल रखने वाले कर्मियों का था। ये सब कोरोना वारियर्स का काम कर रहे हैं।
इन्हीं को ध्यान में रखते हुये थानाध्यक्ष की पहल पर संतोष सिंह, निरंजन कुमार, विनोद कुमार, चंद्रभुषण, उदय कुमार मुन्ना, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र यादव भी आगे बढ़े और यह प्रयास लगातार जारी है।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद