नालंदा : भैस चराने के दौरान पोखरी में गिरने से विकलांग अधेड़ की हुई मौत,काफी मशक्कत के बाद निकाली गई लाश
2 min read
नालंदा (बिहार) : हरनौत थाना क्षेत्र (Harnaut Police Station Area) के छतियाना गांव (Chhatiana Village) में भैंस चराने के दौरान गांव का ही महेश चौधरी (Mahesh Chaudhary) सड़क किनारे पोखरी में डूब गया (Drowned in pokhari) था। मृतक की लाश सुबह काफी मशक्कत के बाद वहां से निकाली जा सकी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम महेश अपनी भैंस लेकर उसे चराने गया था। एनएच किनारे से हांकने में भैंस ने महेश को धक्का दे दिया। इससे विकलांग महेश बगल खेत पोखरी में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था। साथ ही पोखरी में झाड़ीनुमा खरपतवार होने से खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लगा। अंधेरा होने से परेशानी के कारण सुबह होते खोजबीन शुरू की गई। तब झाड़ियों में फंसी महेश की लाश मिली।
इसके बाद लाश को स्थानीय थाने लाया गया, जिसके बाद उसकी पोस्टमार्टम कराई गई।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद