नालंदा : देर रात आई आंधी ने मचाई तबाही.बिजली सप्लाई हुआ बाधित
1 min read
-देर रात आंधी से बिजली सप्लाई धराशायी
नालंदा (बिहार) : (Bihar) हरनौत (Harnaut) दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण मंगलवार की रात अचानक मौसम (weather) ने करवट ली। तेज आंधी के साथ पानी की बौछार ने राहत दी। इस दौरान सबनहुअ डीह सहित कुछ गांवों में ओलावृष्टि भी हुई। पर अचानक हुये इस मौसमी आघात से खासकर ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई को धराशायी कर दिया।
इस दौरान एलटी और 11 केवी के दर्जन भर पोल गिर गये। कहीं-कहीं केबल तार टूटकर गिर गये। हालांकि 33 केवी में आई गड़बड़ी को रात में ही ठीक कर बाजार क्षेत्र में सप्लाई चालू कर दी गई थी। पर, सुबह में प्रभावित क्षेत्रों की सप्लाई सुनिश्चित करने को काम शुरू किया गया। इससे लगभग दिन भर सप्लाई बाधित रही।
रुपसपुर में तीन, मुढ़ारी में दो, अरौत में चार, इसी तरह खरुआरा, चेरन, विरमपुर, गोनावां, छतियाना, चौरिया, बसनियावां क्षेत्र में पोल आदि गिरने की सुचना है। देर शाम तक चौरिया व बसनियावां को छोड़कर सप्लाई चालू करने की बात बिजली कर्मियों ने कही।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद