नालंदा : दिल्ली जयपुर से आए प्रवासियों को रखा गया क्वारेंटाइन सेंटर में..नहीं मिला कोरोना का कोई लक्षण
1 min read
नालंदा (बिहार) हरनौत : दिल्ली व जयपुर से दो दिनों में कुल 38 प्रवासी मजदूर हरनौत आये हैं। स्थानीय पीएचसी में जांच के दौरान उनमें कोरोना संक्रमण संबंधी कोई सिम्पटम नहीं मिला। इसके बाद उन्हें कल्याणबिगहा स्थित आईटीआई के छात्रावास में बने क्वारांटीन सेंटर में रखा गया है। जानकारी देते हुये प्रभारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि इन्हें यहां 21 दिनों तक रखा जायेगा।
सीओ अखिलेश चौधरी ने बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर व छात्रों को पहले कल्याणबिगहा सेंटर पर ठहराव बनाया गया है। यहां बेड फुल होने पर गंगा मेमोरियल और फिर हरनौत के आरपीएस व जीडीएम कॉलेज में क्रमवार ठहराव बनाया जायेगा।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद