नालंदा : क्वारेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था से भड़के प्रवासी.. जमकर किया हंगामा
1 min read
नालंदा (बिहार) : हरनौत वेना थाना क्षेत्र के सिरनावां रोड में अवस्थित रामकृपाल सिंह बीएड कॉलेज परिसर में आज सुबह प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया। वे वहां बने क्वारंटीन सेंटर में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुये बाहर सड़क पर आ गये। इससे सोशल डिस्टेंस आदि की धज्जियां उड़ गई। इसकी सुचना पर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
कॉलेज में हरनौत प्रखंड के प्रवासियों को क्वारंटीन किया गया है। प्रवासियों का आरोप था कि उन्हें समय पर चाय-नाश्ता नहीं मिलता है। जबकि, मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता खराब होती है।
हालांकि थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह में बिजली सप्लाई गड़बड़ाने से पानी आदि की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसी से व्यवधान हुआ। इसकी जानकारी होने पर बिजली कर्मी को बुलाकर गड़बड़ी ठीक करवाई गई।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद