नालंदा : क्वारेंटाइन सेंटर पर खराब भोजन की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी.. खुद खाना खाकर किया चेक
1 min read
नालंदा (बिहार) : हरनौत प्रखंड में अभी नौ क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं। इनमें दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूर व अन्य लोगों को ठहराया गया है। वहां संदिग्धों के द्वारा वरीय अफसरों को फोन कर खराब भोजन मिलने की शिकायत की जा रही है। इसी को देखते हुए स्थानीय अफसर विभिन्न सेंटरों पर जाकर खुद खाकर भोजन की जांच कर रहे हैं।
प्रभारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि संख्या बढ़ने पर खाली क्वारंटीन सेंटर चालू किये जाते हैं। इस स्थिति में तुरंत भोजन बनाने आदि के लिये लोगों को इकट्ठा करने में परेशानी होती है। पर, व्यवस्था खासकर भोजन में खामियों की बात गलत है।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद