नालंदा : हरनौत के सद्भावना नगर में जलजमाव से लोगों का जीना हुआ मुहाल.. बच्चों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
2 min read
हरनौत के सदभावना नगर में तीन सौ परिवारों के समक्ष जलसंकट
* निकास के अभाव में रास्ते पर फैला है नाले का पानी
* लोगों को हो रही परेशानी
* जहरीले जीव का भय
* बच्चों का घर से निकलना मुश्किल
नालंदा (बिहार) : हरनौत प्रखंड (Harnaut Block) मुख्यालय में कल्याणबिगहा-स्टेशन रोड व जलगोविंद पथ के मध्य व लोयोला स्कूल (Loyola School) से पुरब तीन सौ परिवारों की कॉलोनी के समक्ष भीषण जलसंकट (Fierce waterfall in front of families’ colony) उत्पन्न हो गया है। सदभावना नगर नाम से जाने वाली इस कॉलोनी में नाले का पानी भरकर अब रास्ते (raste) पर फैल (phel) रहा है। कई घरों में आना-जाना (aana jana) भी मुश्किल (muskil) हो गया है। इस संबंध में प्रभावित परिवार के लोगों ने बीडीओ (video) को आवेदन देकर समस्या के निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
कॉलोनी के धरमजीत आर्य, दया किशोर, मोहन रविदास, काजल कुमारी, अनिता देवी, सुमित रंजन, सुधांशु पाल बताते हैं कि जलनिकास का रास्ता श्रीचंदपुर के निकट सड़क पुल से है। पिछले कुछ वर्षों से पुल को जाम करके पईन की जमीन पर अतिक्रमण की साजिश चल रही है। इस वजह से मेन रोड, पावर सब स्टेशन कॉलोनी, डाकबंगला रोड की ओर से आने वाला नाले का पानी कॉलोनी में भर जाता है। इसका नतीजा यह होता है कि गंदगी और रोगवाहक मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। जहरीले जीवों का भय बना रहता है। छोटे बच्चों को घर में बंद (Young children locked in the house) रखना पड़ता है।
जबकि, बड़ों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।
बीडीओ रवि कुमार (Ravi kumar) ने इसकी जांच कराकर संबंधित विभाग से पईन उड़ाही करवाने की बात कही है।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद