नालंदा : जहरीले खाने ने ने छीन ली पिता की जिंदगी.. दो बेटे जुझ रहे जीवन और मौत से
1 min read
नालंदा (बिहार) : हरनौत थाना क्षेत्र के मानिकपुर स्थित रविदास टोला में जहरीला भोजन खाने से रामेश्वर रविदास की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा उमेश और पोता करण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का कारण सब्जी में छिपकली होना बताया जाता है।
मृतक के आश्रितों ने बताया कि घर में सुबह कटहल की सब्जी और भात बनी थी। सबसे पहले रामेश्वर ने ही खाया था। खाने के बाद उसे नींद आ गई। कुछ समय बाद रामेश्वर के बेटे उमेश और उमेश के बेटे करण की तबियत बिगड़नी शुरु हो गई। इस दौरान रामेश्वर को जगाने की कोशिश की गई। पर, वो निर्जीव हो चुका था।
स्थानीय अस्पताल में लाने पर डॉक्टर ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया। जबकि, उमेश और करण को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना से टोले में कोहराम मच गया। पहले तो हल्ला हुआ कि कटहल खाने से मौत हुई। बाद में छानबीन पर कटहल की सब्जी में से छिपकली निकाली गई।
आशंका है कि सब्जी पकाने के दौरान ही छिपकली उसमें गिर गई थी, जिससे सब्जी जहरीली हो गई।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद