नालंदा : बगैर मास्क के रहने पर दुकानों को किया जाएगा बंद, कई लोगों से वसूला गया जुर्माना
2 min read
हरनौत : (Harnaut) बाजार क्षेत्र (market segment) में अभियान चलाकर बुधवार को तीस लोगों को बगैर मास्क (Without mask) के धरा गया (Was held)। इनसे जुर्माने में पंद्रह सौ की राशि वसूली गई। साथ ही सभी को दो-दो मास्क भी दिये गये। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि दुकान (Dukan) में दुकानदार अथवा ग्राहक बगैर मास्क के दिखे तो दुकान सजा के तौर पर तीन दिनों के लिए सील (Sil) की जायेगी।
सीओ अखिलेश चौधरी ने बताया कि जुर्माना की रसीद मिलने में विलंब होने से अभियान में देरी हई। इस दौरान पैदल, बाइक सवार, फुटपाथी विक्रेता व अन्य दुकानदारों से बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया गया।
अभियान में बीडीओ रवि कुमार, सीडीपीओ जया मिश्रा, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद