नालंदा : बाहर से आए छात्र सौंपे गए अभिभावकों को ..भेजे गए होम क्वारेंटाइन में
1 min read
नालंदा (बिहार) हरनौत : स्पेशल ट्रेन से बिहारशरीफ स्टेशन पर उतरने के बाद पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरे। जांच में सफल रहने वाले सभी सतरह छात्रों को हरनौत लाया गया। यहां उनकी आगवानी को बीडीओ रवि कुमार, सीओ अखिलेश चौधरी, सीडीपीओ जया मिश्रा मौजूद थे। सभी को प्रखंड परिसर में ठहराया गया।
हालांकि उनके आने की सूचना पर सभी के अभिभावक पहुंचे हुए थे। जैसे ही छात्र व अभिभावक की नजर मिली, दोनों ओर से गंगा-यमुना बह चलीं। छात्राओं की स्थिति ज्यादा भावुक थी। इस मौके पर अफसरों की आंखें भी भींग गई।
फिर भी तमाम सुरक्षा पाबंदी को ध्यान में रखते हुये छात्र-छात्राओं की पहचान और चौदह दिनों तक होम क्वारंटीन रहने की शपथ के बाद उन्हें उनके अभिभावकों के साथ विदा किया गया।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद