नालंदा : दुकान की छत काटकर चोरों ने की चोरी.. नकदी सहित लाखों का सामान ले उड़े
1 min read
-दुकान से लाखों की चोरी, एफआईआर
नालंदा (बिहार) : (Bihar) हरनौत (Harnaut) थाना क्षेत्र के हासनचक तेराहा मोड़ पर एक जेनरल स्टोर की दुकान की छत हटाकर अञात चोरों ने लाखों के सामान व नकदी चोरी कर ले भागे। दुकानदार राकेश पासवान ने मामले की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है।
एफआईआर के अनुसार 25 मई की देर रात दुकान की छत में सेंध लगाकर चोरों ने वहां के सारे सामान समेट लिये। इसके अलावा अगले दिन मार्केटिंग (Marketing) को राकेश ने दुकान में डेढ़ लाख की नकदी रख दी थी। उसे भी चोर गल्ला तोड़कर ले गये। कुल ढाई से तीन लाख की चोरी बताई गई। दुकानदार राकेश हासनचक के श्रवण पासवान का पुत्र है।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद