नालंदा : युवा कार्यकर्ताओं ने मिशन नीतीश का लिया संकल्प…जिलाध्यक्ष ने जीत का दिया मंत्र
2 min read
युवाओं ने लिया मिशन नीतीश का संकल्प,
नुरसराय के डोईया में बैठक कर जिलाध्यक्ष ने बताये जीत के गुर …
नालंदा (बिहार) : हरनौत (Harnaut) नुरसराय के डोईया गांव (Doia village) में युवा जदयू (JDU) के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में युवा कार्यकर्ताओं ने मिशन नीतीश (Mission nitish) की सफलता (Success) का संकल्प दोहराया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड (Chairmanship block) अध्यक्ष जयप्रकाश शास्त्री ने की। जबकि संचालन रंधीर कुमार यादव ने किया।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सन्नी पटेल ने प्रखंड की 17 पंचायतों व प्रखंड कमेटी के सदस्यों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार (Kumar) जी ने जो लकीर खींची है। उसे पार क्या, उसकी बराबरी तक करने में विपक्ष नाकाम है। हताशा में अनर्गल बयान देने की होड़ लगी रहती है।
हमारा नेतृत्त्व करने वाले नेता ने जो विकास की बयार बहाई है। बस लोगों को उसका अहसास कराना है। फिर चाहे विधान परिषद या विधानसभा चुनाव हो, विपक्ष नेस्तनाबूत होगा। एनडीए के आगे सारा गठबंधन धरा रह जायेगा।
बैठक (Miting) में राजकुमार, राकेश कुमार, शंभु, कुंदन, पिंटू, रंधीर यादव, अरुण यादव व अन्य शामिल थे।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद