नरकटियागंज : कोरोना संकट में समाज सेवी ने बांटी राहत सामग्री ..साथ ही संक्रमण से बचने को लेकर दिए टिप्स
1 min read
नरकटियागंज गौनाहा : करोना वायरस के डर ने देश के हर नागरिक को दहशत में डाल रखा है। क्योंकि इस लाइलाज महामारी के लिए अभी तक किसी दवा का ईजाद नही हो पाया है । करोना से से बचाव का एकमात्र उपाय है खुद कि सुरक्षा व बचाव है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब असहाय भूखे पेट न सोए, इस विपदा की घड़ी में हम सभी आपसी सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेंगे और निश्चित सफलता पाएंगे। उक्त बातें माधोपुर नीवासी युवा समाजसेवी राजा मिश्रा ने प्रखंड के माधोपुर, पकड़ी बिसौली, बैरटवा में लोगो को उन्हें जागरूक करते हुए कही । राजा मिश्रा के द्वारा 300 पैकेट का वितरण किया गया जिसमें चावल,दाल,तेल, मसाला, साबुन आदि था। विदित हो कि इसके पहले भी 400 पैकेट का वितरण कर चुके है। इस मौके पर उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि शारीरिक दूरी बना कर रहे। साफ सफाई को पर ध्यान दे, लेकर सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि बार बार हाथ धोए जब भी हाथ धोएं 20 सेकेंड से कम न धोए । अगर कोई आवश्यक कार्य पड़ता है तो घर से बाहर निकले और घर से निकलने वक्त मास्क लगाना हरगिज ना भूले । सुरक्षा व लॉक डाउन को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसका हम सभी अनुपालन करें। राहत सामग्री पाने वालों में दिनेश महतो, अजय, अशोक, बृजेश, शिवशंकर, सुमित, बादल, भोला, मुन्ना यादव, सुखन माझी, आदि उपस्थित थे।
इनसेट
समाज सेवा से बढ़कर ना तो कोई धर्म है ना ही कर्म। असाहयो की मदद करने में जो सुख मिलता है। वह कहीं नहीं मिलता दूसरे के दर्द बांटने से आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है, जो व्यक्ति अच्छे कार्य में भाग लेते हैं। वह अच्छे कर्मों का भागी होते हैं। और हम हमेशा असाहयो को सहायता करने के लिए प्रयत्नशील है।
रिपोर्ट : विवेक कुमार सिंह