पटना : अर्से बाद पटना हवाई अड्डे की लौटी रौनक.. सर्तकता के साथ दिल्ली के लिए भरी पहली उड़ान
1 min read
पटना : देश में जारी लॉकडाउन के चलते दो महीने तक पूरी तरह बंद रहने के बाद आज से हवाई सेवाओं की फिर से शुरुआत हो गई है । 63 दिन बाद आज पटना के जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान दिल्ली के लिए उड़ी। पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि आज से 15 फ्लाइटों का परिचालन पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू होगा । वहीं दूसरी तरफ पटना एयरपोर्ट पर भी 15 फ्लैटों का आगमन होगा जो दिल्ली मुंबई बेंगलुरु और अन्य जगहों से पटना के लिए आएंगी और जाएंगी
पटना जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
वहीं दूसरी तरफ पटना से उड़ान भरने वाले लोग और आने वाले लोग भी थोड़े सतर्क देखें उन्होंने बताया कि हमें 3 घंटे पहले पटना एयरपोर्ट पर पहुंच जाना था और सारी चेकिंग करने के बाद ही हमें फ्लाइट में जाने की इजाजत है
रिपोर्ट : महीप राज