पटना : कोरोना के साथ साथ गर्मी भी बरपाने लगी है कहर ,प्रदेशवासियों को अभी नहीं मिलने वाली है राहत
1 min read
पटना: एक ओर जहां कोरोना(Corona) का कहर जारी है वहीं अब मौसम ने भी अपनी बेरुखी दिखानी शुरू कर दी है। पूरा प्रदेश इन दिनों लू की चपेट में आ गया है । उधर मौसम विभाग भी फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं जता रहा है।
मौसम विभाग(Meteorological Department) के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया की गया सबसे गर्म इलाका है और यहां सबसे ज्यादा तापमान(temperature) रिकॉर्ड किया गया है।और आने वाले दिनों में तापमान में किसी तरह की गिरावट की संभावना से इनकार किया है .
रिपोर्ट : महीप राज