पटना : जयंती पर याद किए गए बिहार विभूति अनुग्रह बाबू… बिहार के विकास में किए गए योगदान को लोगों ने सराहा
2 min read
पटना 18 जून 2020 : पटना (Patna) जिला ग्रामीण कांग्रेस (Rural Congress) के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी बिहार विभूति डॉक्टर (Vibhuti Doctor) अनुग्रह नारायण सिंह(Narayan Singh) की 133 वीं जयंती बाढ़ विधानसभा के भगवतीपुर करमौर गाँव (Karmour Village) में मनाई गई, पटना ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया,इस अवसर पर ग़रीबों के बीच खादय पदार्थ के साथ जीवन रक्षक दवा का भी वितरण किया गया !
श्री बहादुर ने अनुग्रह बाबू द्वारा देश और राज्य के विकास में दिये योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि विकास की जो गंगा उनके कुशल नेतृत्व में बही थी वो जन जन के मानस पटल पर आज भी अंकित है।आजादी के बाद आधुनिक बिहार के निर्माण में उनके योगदान को सदैब याद रखा जायेगा। राजनीति करने वाले नेताओं को अनुग्रह बाबू की उदारता, सरलता और राजनीतिक सोच से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए !
रिपोर्ट : सिंकु कुमार