पटना : पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुआ प्रतियोगिता… सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने आनलाइन लिया भाग
1 min read
-पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रतियोगता का आयोजन
पटना : पटना (Patna) पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) पटना में ऑनलाइन (oneline) प्रतियोगता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा द्वितीय से लेकर कक्षा अष्टम तक कला, सुलेख ,निबंध और प्रश्न मंच की प्रतियोगता हुई।
इस प्रतियोगता में सभी भैया बहन उत्साह पूर्वक भाग लिए ।प्रतियोगता प्रमुख दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि आज की परिस्थिति में ऑनलाइन ही एक विकल्प है जो भैया बहन जिसके द्वारा उसे शिक्षित किया जा सकता है।
सभी भैया बहन ने व्हाट्सएप (Whatsapp) ग्रुप के माध्यम से इस प्रतियोगता में भाग लिया। प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष प्रसाद यादव ने सभी भैया बहन को covid 19 से बचाव के लिए सावधानी से रहने का सलाह दिया था कहा कि आज हम पर्यावरण से जो खिलवाड़ किये हैं उसी का नतीजा है कि कई प्रकार की महामारी से लोग मर रहे हैं इसलिए हमें प्रकृति को बचा कर रखना है।इस प्रतियोगता में लगभग 175 भैया बहन भाग लियें।इस प्रतियोगता में प्रियतम कुमार, नेह कुमारी ,रीना कुमारी विकाश कुमार , अविनाश कुमार अन्य आचार्य उपस्थित थें।
इस कार्यक्रम की जानकारी।
दीपक कुमार सिन्हा
मीडया प्रमुख पटना विभाग ने दी।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद