पटना : राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेजप्रताप सहित राजद के कई बड़े नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज, लाकडाउन उल्लंघन कर भीड़ जमा करने का मामला
2 min read
-राजद के बड़े नेता सहित कई लोगो पर प्राथमिकी दर्ज।
पटना : पटना (patna) के सचिवालय थाना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) पूर्व स्वास्थ्य (Health) मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह,भोला यादव सहित लगभग 32 विधायको और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है इन सभी के खिलाफ लॉक डाउन (Lock down) उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है दरअसल पुलिस उन विधायकों के नामों की पड़ताल कर रही हैं जो बीते शुक्रवार की राबड़ी देवी के आवास पर बैठक में शामिल हुए थे।
बताते चलें कि बीते शक्रवार को राजद की ओर से राबड़ी आवास पर घण्टो हाई वोल्टेज ड्रामा चला तीखी नोकझोंक और लॉक डाउन के बीच गोपालगंज ट्रिपल मर्डर (Gopalganj Triple Murder) मामले में राजद द्वारा विधायको के साथ जाने के मामले को केकर काफी गुत्थमगुत्था हुआ जिसके बाद पांच लोगों के दल को विधानसभा अध्यक्ष से मिलने की इजाजत दी गई थी वही इस बीच जारी सरकार द्वारा गाइड लाइन के मुताबित लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंडिंग (Social distancing) का ख्याल न रखने और नियम तोड़ने के मामले को लेकर सभी पर पटना के सचिवालय थानां में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है ।
रिपोर्ट : महीप राज