पटना : स्लम बस्ती के लोगों की मदद को आया युवा वर्ग.. पहुंचा रहे राहत
1 min read
पटना : आज पूरे देश में महामारी को लेकर पूरी तरह से लॉकडाउन हैं देहारी मजदूर के काम रुक जाने से भूखे रहने को मजबूर हैं वही कई सामाजिक संस्था व सामजिक कार्यकर्ता ऐसे परिवारों के पेट भरने में लगे हैं । वही पटना के पुनाईचक के मुहल्ले के कुछ युवा वर्ग के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान मह्सुश किया कि वहाँ के स्लम वस्ति में रहने वाले लोगों को दो वक्त का रोटी बहुत मुश्लिल से मिल रहा होगा अगर ऐसे ही रहा तो भुखें मरने की आफत आ जाएगी । तभी युवाओं ने मिलकर सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई की व्यवस्था की और प्रतिदिन लगभग 300 लोगों के लिए सुबह शाम भोजन की व्यवस्था की गई. इसमें कुछ सामजिक कार्यकर्ताओं की भी अहम भूमिका रही हैं जिनमें रविन्द्र यादव,कुंदन कुमार ,राकेश रंजन ,विनोद कुमार, अशोक कुमार,छोटू आदि मदद को आगे हैं । सबसे बड़ी खास बात यह हैं कि इस यज्ञ रूपी कार्य में वैसे लोगों ने भी हवन किया हैं जो खुद पूर्ण रूप से सक्षम नहीं हैं । इस योगदान में हलवाई अपनी निःशुल्क सेवा दे कर भोजन बनाने का कार्य कर रहें ,सब्जी विक्रेता की ओर से उपलब्ध कराई गई और कुछ किराने दुकानदार ने भी अपनी ओर से सहभागिता दिखाई ।
रिपोर्ट : विक्रांत कुमार