पटना : प्रदेश के एक और मंत्री सहित गृह सचिव भी हुए कोरोना संक्रमित, बीजेपी के भी 75 पदाधिकारी और नेता को हुआ कोरोना
2 min read
पटना : बिहार (Bihar) के गृह विभाग (Home department) के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को कोरोना संक्रमित पाया गया (Chief Secretary Aamir Shamtani found corona infected) है.जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Report positive) आई थी जिसके बाद से वो दफ्तर नहीं आ रहे हैं वो खुद को घर में ही आइसोलेट (Isolate) कर लिया है.
बिहार बीजेपी (BJP) के 75 बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में कोरोना का संक्रमण लगभग हर स्तर पर फैल गया है. आपको बता दें कि राज्य में 17,421 हो गयी। कोरोना संक्रमित पाए गए मंत्री दो दिन पहले जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लौटे थे. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मंत्री शैलेश कुमार के बारे में बताया गया कि क्षेत्र में ही किसी कार्यकर्ता से संपर्क में आने के बाद वे संक्रमित हो गए. मंत्री अपने आवास में ही क्वारंटाइन (Quarantine) हो गए हैं.
रिपोर्ट : महीप राज