पटना : कोरोना के संकट में रेलवे के ये कर्मचारी बने संकट मोचक..अपने पैसे से लोगों को उपलब्ध करा रहे भोजन
1 min read
पटना : कोरोना के इस संकट काल में सरकार तो मदद कर ही रही है जरुरतमंदो को लेकिन समाज के हर तबके के लोगों द्वारा भी गरीब और असहाय लोगों की मदद की जा रही है ।पटना जंक्शन पर भी रेलवे के कर्मचारी अपने पैसे से व्यवस्था कर आसपास के सैंकड़ों गरीबों को प्रतिदिन भोजन करा रहे हैं। ये नजारा है पटना जंक्शन का जहाँ सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है और बांट रहे हैं रेलवे के वे कर्मचारी जो दूसरे दिनों में तो लोगों की सेवा में रहते ही हैं, ईस संकट की घड़ी में भी लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।ये सभी लोग अपने पैसे से दो वक्त की रोटी उन्हें मुहैया करा रहे हैं जिनकी रोजीरोटी इस समय छीन चुकी है ।एऐसे में ये कर्मचारी अपना सामाजिक दायित्व बखूबी से निभा रहे हैं।पिछले तीस तारीख से ही ये लोग रोज इन गरीब जरुरतमंदो को सुबह और शाम को खाना खिला रहे हैं।इन गरीबों की मदद कर ये कर्मचारी काफी खुश और संतुष्ट नजर आए
रिपोर्ट : अशोक कुमार के साथ अमित कुमार