पटना : पीएम के साथ हुए वीसी में मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति से कराया अवगत.. लाकडाउन बढ़ाने की जताई आवश्यकता
1 min read
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉक डाउन बढ़ाने की सिफारिश की है।
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी लॉक डाउन को बढ़ाना जरूरी है, क्योंकि लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।
गौरतलब है आज वीडियो कन्फ्रेसिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ जुड़े हुए थे।
जिस तरह से बात छनकर आ रही है कि 17 मई के बाद भी लोगों को यह राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अब लोगों को मानसिक तौर पर लॉक डॉउन- 4 के लिए तैयार रहना होगा।
ज्ञातव्य है कि इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिला अधिकारी और आरक्षी अधीक्षक के साथ बैठक में कहा था कि 7 दिनों में बिहार के बाहर और बिहार में फंसे लोगों को भिजवाने की व्यवस्था करें जो बिहार से बाहर फंसे हैं उन्हें बुलवाएं और जो बिहार में ही फंसे हैं उन्हें भी उनके घर भिजवाने की व्यवस्था करें।
रिपोर्ट : आशीष कुमार