पटना : सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी..इमरजेंसी सेव में शामिल वाहनों की भी होगी जांच
2 min read
पटना : मोकामा में बुधवार को बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने लक्खीसराय और बेगूसराय के सीमाओं का निरीक्षण किया।सम्बंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित थानों के पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिर्फ आवश्यक सेवा में शामिल वाहनों को ही सीमा में घुसने दिया जाये। लक्खीसराय सीमा पर तैनात पंचमहला ओपी के पुलिसकर्मियों और बेगूसराय सीमा पर तैनात हाथीदह थाना के पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए।
अनुमंडल पदाधिकारी ने आमलोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग पालन के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अपने-अपने मुहल्ले में लोगों को इसके लिए जागरूक करना चाहिए। सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख्त जांच करने का उन्होंने निर्देश दिया।
आपातकालीन सेवा कर्मियों एवं एंबुलेंस पर भी निगरानी रखने की बात कही जिससे कि इनका गलत इस्तेमाल न हो सके।
आवश्यक सेवा कर्मियों के वाहनों को भी जांच के बाद आवाजाही की इजाजत देने की बात कही गई ।
रिपोर्ट : विक्रांत कुमार
To curry favorto curry favor does the expression homework help for python curry favour have anything to do with curry