पटना : क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने किया हंगामाऔर तोड़फोड़.. प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगा उतरे सड़क पर
1 min read
पटना : पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल स्थित पंडारक थाना क्षेत्र के एक हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के सब्र का बांध टूट गया। लोगों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उक्त सेंटर पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की। उसके बाद क्वॉरेंटाइन किए गए लोग एनएच 31 पर उतर आए और बांस बल्ले के सहारे सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पंडारक पुलिस ने उन लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। बता दें कुछ दिन पूर्व ही पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया था और प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था पर संतोष जताया था।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद