पटना : तेजस्वी यादव के आरोपों को सिरे से खारिज किया पुलिस मुख्यालय ने, एडीजी मुख्यालय और सीआईडी ने आंकड़ों के साथ दिया जबाव
2 min read
पटना : (Patna) बिहार पुलिस मुख्यालय ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कल नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद आज बिहार पुलिस मुख्यालय सामने आया है और आंकड़ों के माध्यम से एक-एक करके तमाम आरोपों पर पुलिस का पक्ष रखा है। एडीजी (ADG) हेड क्वार्टर और सीआईडी (CID) के एडीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) कर बताया कि अपराध के ग्राफ में लगातार गिरावट आई है। एडीजी ने बताया कि अपराध दर यानी हत्या की संख्या प्रति एक लाख जनसंख्या के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर 2017 में 2.7 के साथ नौवें स्थान पर था वर्ष 2018 में 2.5 अपराध दर के साथ राज्य का स्थान 11 है इस शीर्ष में भी राज्य के अस्थान और अपराध दर में सुधार हो परिलक्षित हो रहा है वर्ष 2019 से अप्रैल के दौरान घटित 947 कांड की तुलना में जनवरी से अप्रैल 2020 के दौरान 878 कांड प्रतीत हुए हैं लगभग 9 फ़ीसदी की कमी आई है पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में बिहार में बलात्कार के कानों में कमी आई है वर्ष 2018 में कुल 475 कांड प्रति विनीत हुए जबकि 2019 में 1450 कांड दर्ज हुए हैं वर्ष 2019 के जनवरी से अप्रैल के दौरान राज्य में रेप की 121 कांड प्रतिवेदन हुआ जबकि इसी अवधि में वर्ष 2020 के दौरान मात्र 86 कांड प्रति विनीत हुए हैं यानी कि 29% की कमी आई है वर्ष 2020 के दौरान जनवरी में साहित्य एवं फरवरी में 35 यानी कि कुल 72 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता किया गया है अप्रैल हुई जिसमें बलात्कार (rape) के मामले में बिहार 2018 में 33 में स्थान पर।
रिपोर्ट : महीप राज