पटना : नीतीश कैबिनेट की बैठक को लेकर राजनीति गरमाई…राजद ने मुख्यमंत्री पर ली चुटकी तो जदयू ने किया पलटवार
2 min read
पटना : (Patna) बिहार विधान सभा चुनाव के पहले बिहार में राजनीती तेज होती जा रही है। जहां बिहार की सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी नीतीश सरकार (Party Nitish Sarkar) पर हमले करने का एक मौका भी नहीं छोड़ रही है वही दूसरी तरफ सत्ता में बैठी जनता दल यूनाइटेड (United) विपक्ष पर पलटवार (Counterattack) करने का मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती।
मुख्य मंत्री नीतीश कुमार (kumar) संवाद में कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) करेंगे , बैठक में नीतीश कुमार तमाम मंत्रियों के साथ बैठकर महत्वपूर्ण फ़ैसले लेंगे , कोरोंना संक्रमण (Corona infection) की वजह से मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार वीडियो कोनफ़्रेंस (Video conference) के ज़रिए कैबिनेट की बैठक करते थे लेकिन 84 दिनो के बाद मुख्य मंत्री सी एम आवास से बाहर निकल संवाद में कैबिनेट की बैठक करेंगे । इसे लेकर राजद ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा की लालू जी के एक ट्वीट से नीतीश कुमार इतना घबरा गाए की बैठक के लिए ही सही बाहर निकल आए अपने घर से । वही राजद के आरोप पर जेडीयू (JDU on charges) ने पलटवार करते हुए कहा की राजद के लोगों को आरोप लगाने के सिवा कोई काम नही है । नीतीश जी हर पल बिहार की सेवा करते रहते है , इस तरह आरोप विरोधी लगाते रहे जनता सब देख रही है ।
रिपोर्ट : महीप राज